.
Q.1. भारत में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आया वाला राज्य है
Ans.- गोवा ।
Q.2. राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला भारत का पहला राज्य है
Ans.-मध्यप्रदेश (1995 ई.) ।
Q.3. भारत में ऊर्जा के प्रमुख स्त्रोत हैं
Ans.- कोयला, बिजली तथा पेट्रोलियम ।
Q.4. भारत में ऊर्जा की खपत में कोयले की भागीदारी है
Ans.- 67 प्रतिशत ।
Q.5. भारत में सबसे अधिक 70 फीसदी बिजली उत्पादन होता है
Ans.- ताप द्वारा ।
Q.6. भारत में पेट्रोलियम घरेलू उत्पादन की मांग का पूर्ति करता है
Ans.- करीब 33 प्रतिशत ।
Q.7.भारत में सीमेंट उत्पादन में प्रथम स्थान है
Ans.- राजस्थान का ।
Q.8. भारत में घरेलू उपभोक्ता व्यय के संबंध में सर्वेक्षण करता है
Ans.- राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO)
Q.9. भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना की गई थी
Ans.- 1966 ई. में ।
Q.10. भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान है
Ans.- करीब 22 प्रतिशत ।
Q.11. भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाता है
Ans.- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) ।
Q.12. भारत में सबसे अधिक व्यावसायिक शिक्षण संस्थान हैं
Ans.- चेन्नई (तमिलनाडु) में ।
Q.13. India geteway to the world (इंडिया गेटअवे टू द वर्ल्ड) प्रसिद्ध नारा है
Ans.- BSNL का ।
Q.14. किसी भी देश की आर्थिक विकास दर का सर्वश्रेष्ठ सूचक होती है
Ans.- प्रति व्यक्ति आय ।
Q.15. राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना विधि का विकास किया था
Ans.- रिचर्ड स्टोन ने ।
Q.16. भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्त्रोत क्या है
Ans.- कृषि ।
Q.17. राज्य सरकार के आय का मुख्य स्त्रोत है
Ans.- बिक्री कर ।
Thursday, 30 March 2017
भारत की राष्ट्रीय आय (National Income of India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment